टमाटर की सुरक्षा के लिए सब्जी विक्रेता ने रखे बाउंसर

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

वाराणसी (यूपी) | टमाटर की बढ़ती कीमतें एक तरफ तो उपभोक्ताओं की जेब पर असर डाल रही है तो वही दूसरी तरफ बाउंसरों के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर रही हैं. टमाटर विक्रेताओं को गुस्साए ग्राहकों द्वारा हिसंक होने की आशंका है.

वाराणसी के सब्जी विक्रेता अजय फौजी ने अपनी सुरक्षा के लिए बाउंसरों को काम पर रखा है. उनका दावा है कि कुछ ग्राहक टमाटर खरीदते समय हिंसक हो जाते हैं.

उन्होंने कहा, ”टमाटर की कीमतें बहुत ज्यादा हैं और लोग कभी-कभी हिंसक हो जाते हैं. वे बहस करने लगते हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग भी करते हैं. चूंकि हम दुकान पर किसी भी तरह की दिक्कत नहीं चाहते, इसलिए मैंने बाउंसरों को काम पर रखा है.”

बता दे कि सब्जी बाजार में टमाटर 160 से 180 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच बिक रहा है. महंगे दाम के कारण लोग या तो टमाटर खरीद नहीं रहे या खरीद भी रहे है तो केवल 100 ग्राम ताकि उनका बजट डिस्टर्ब न हो.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!