वाराणसी: एक ही परिवार के चार लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या, शहर में फैली सनसनी
वाराणसी में दिल दहला देने वाली घटना घटी है. यहां एक परिवार के चार सदस्यों ने कथित तौर पर फांसी लगा के जान दी दी. इस घटना के सामने आने के बाद गुरुवार शाम को वाराणसी में सनसनी फैल गई.
पुलिस की तहकीकात में सामने आया है कि आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले के रहने वाले चार लोगों ने कैलाश भवन धर्मशाला में सामूहिक आत्महत्या कर ली. चारों एक ही परिवार के थे. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसे धर्मशाला के एक कमरे में चार लोगों के शव लटकते मिले.
पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन ने कहा कि मृतकों की पहचान 50 वर्षीय कोंडा बाबू, 45 वर्षीय उनकी पत्नी लावण्या और उनके बेटे – 25 वर्षीय राजेश और 23 वर्षीय जयराम के रूप में हुई है.
कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. इसे तेलुगु भाषा में लिखा गया था. पुलिस ने शुरुआती पांच में पाया है कि आंध्र प्रदेश का यह परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था.
यह परिवार अलग-अलग शहरों की यात्रा कर रहा था. इसी दौरान वे वाराणसी पहुंचे थे. यहां सभी एक धर्मशाला में रुके हुए थे. जब उनके पैसे खत्म हो गए तो उन्होंने सुसाइड कर लिया.
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी घटना के बारे में और स्पष्टता आएगी. उन्होंने यह भी कहा कि सुसाइड नोट का अनुवाद कराया जाएगा. यह तेलुगु भाषा में लिखा है.
पुलिस ने कहा कि मृतकों में तीन पुरुष और एक महिला है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस को अपनी तफ्शीश में पता चला है कि इस परिवार ने 3 दिसंबर को धर्मशाला में चेक इन किया था. फिलहाल पूरी घटना की गहनता से जांच की जा रही है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)