आने वाले हफ्तों में शुरू होगा टीकाकरण अभियान

0
1357
Representational Image Medical photo created by freepik - www.freepik.com
The Hindi Post

नई दिल्ली | सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अडार पूनावाला ने रविवार को कहा कि आने वाले हफ्तों में भारत का पहला कोविड-19 वैक्सीन अभियान शुरू किया जाएगा। पूनावाला ने कहा कि वैक्सीन बनाने के लिए एसआईआई ने बड़ा खतरा मोल लिया था, लेकिन अब लगता है कि फैसला सही था।

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) द्वारा एस्ट्राजेंका और ऑक्सफोर्ड द्वारा विकसित कोविशिल्ड को अनुमति देने की घोषणा के कुछ ही मिनट बाद पूनावाला का ये बयान आया। उन्होने कहा कि टीका सुरक्षित, प्रभावी है और रोलआउट के लिए तैयार है।

विज्ञापन
विज्ञापन

एक ट्वीट में उन्होंने कहा, नया साल मुबारक हो सभी को! सीरम इंस्टीट्यूट ने टीका को लेकर जो जोखिम उठाया था वो सही था। कोविशिल्ड भारत का पहला कोविड-19 वैक्सीन है जिसे अनुमति मिली है। यह सुरक्षित, प्रभावी है और आने वाले हफ्तों में रोल-आउट के लिए तैयार है।

पूनावाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, डीसीजीआई को वैक्सीन रोल आउट करने के लिए धन्यवाद दिया।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे

 


The Hindi Post