उत्तराखंड में हिमस्खलन में 10 पर्वतारोहियों की मौत, IAF ने 2 चीता हेलीकॉप्टर किए तैनात, 8 लोगों का सफल रेस्क्यू 

फोटो: आईएएनएस सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

उत्तरकाशी | उत्तराखंड के सीमांत जिले – उत्तरकाशी में द्रौपदी के डंडा 2 पर्वत शिखर पर हिमस्खलन की चपेट में आने से अब तक दस प्रशिक्षु पर्वतारोहियों की मौत हो गई है, जबकि आठ अन्य को बचा लिया गया है।

द्रौपदी के डंडा 2 पर्वत शिखर के पास हुए हिमस्खलन ने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के 28 प्रशिक्षु पर्वतारोहियों को अपनी चपेट में ले लिया है।

डीजीपी ने कहा है कि अब तक आठ पर्वतारोहियों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि कई अन्य के लापता होने की सूचना है।

भारतीय वायु सेना (IAF) ने बचाव और राहत कार्यों के लिए दो चीता हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं। बेड़े में अन्य हेलीकाप्टरों को किसी अन्य आवश्यकता के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (एनआईएम) ने 22 सितंबर को डोकरानी ग्लेशियर में बेसिक और एडवांस पाठ्यक्रमों के लिए प्रशिक्षण शुरू किया था।

इन दोनों पाठ्यक्रमों में कुल 141 ट्रेनी शामिल थे।

इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है और भारतीय वायु सेना को बचाव और राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया है।

साथ ही जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और आईटीबीपी के जवान एनआईएम की टीम के साथ राहत और बचाव अभियान चला रहे है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!