उत्तराखंड उपचुनाव : भाजपा का विजय रथ रुका, मंगलौर और बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस जीती

Photo: IANS

The Hindi Post

हरिद्वार/बद्रीनाथ | उत्तराखंड की मंगलौर और बद्रीनाथ सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनावों में राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस ने दोनों सीटों पर जीत दर्ज की है.

मंगलौर विधानसभा सीट पर आखिरी चार चरणों में उलटफेर की संभावनाओं के बीच कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने बाजी मार ली. काजी ने 422 वोटों से जीत हासिल की है. सभी 10 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन को कुल 31,727 वोट मिले जबकि भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को 31,305 वोट मिले. बसपा के उम्मीदवार उबेदुर्रहमान 19,559 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

भाजपा को बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर भी हार का सामना करना पड़ा है. इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार लखपत बुटोला ने भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी को 5,224 मतों से मात दी है. लखपत बुटोला को 28,161 वोट और भाजपा के राजेंद्र भंडारी को 22,937 वोट मिले.

विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटों पर जीत के बाद कांग्रेस कैडर में जश्न का माहौल है. पार्टी कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों की थाप पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मना रहे हैं.

उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटों पर भाजपा ने और खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी की जीत का दावा किया था. उन्होंने खुद यहां चुनाव प्रचार की कमान संभाली थी. साथ ही पांचों लोकसभा सीटों के नवनिर्वाचित सांसदों ने भी प्रचार किया था. इसके बाद भी भाजपा को यहां हार का सामना करना पड़ा.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दोनों सीटों पर खुद कांग्रेस उम्मीदवार की जीत के लिए जनता के बीच जाकर प्रचार किया था. उनकी मेहनत रंग लाई और उत्तराखंड की दोनों सीटों पर कांग्रेस ने भाजपा को शिकस्त दी.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!