उत्तर प्रदेश: पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले हिस्ट्रीशीटर के घर पर चला बुलडोजर, फायरिंग में गई थी पुलिस कांस्टेबल की जान, VIDEO
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में प्रशासन ने अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुन्ना के अवैध कब्जे पर गुरुवार को बुलडोजर चलवा दिया. इस दौरान, भारी पुलिस बंदोबस्त रहा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिस्ट्रीशीटर का घर चकरोड पर अवैध तरीके से बनाया गया था.
बुलडोजर कार्रवाई के दौरान वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
थाना विशुनगढ़ के गांव धरनीधरपुर नगरिया निवासी हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुन्ना के घर 25 दिसंबर की शाम पुलिस टीम गैर जमानती वारंट लेकर गई थी.
यही न्याय हर मामले में करते तो शायद हर वर्ग खुश होता।
लेकिन जाति देखकर बुलडोजर चलाने वाले आज भूल रहे हैं। वक्त भी बदलता है।
सत्ता और शक्ति किसी की बपौती कभी नही रही है 🙏
ये परंपरा बहुत महंगी पड़ेगी समाज को 👍#Kannauj #कन्नौज #MunnaYadav #UPNews pic.twitter.com/tunXiUOCfV
— Risky Yadav (@riskyyadav41) January 4, 2024
पुलिस को देख हिस्ट्रीशीटर व उसकी पत्नी पूर्व प्रधान श्यामा देवी व नाबालिग बेटे ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी. इसमें सिपाही सचिन राठी की गोली लगने से जान चली गई थी. मुठभेड़ में गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव व उसका बेटा घायल हुए थे.
दोनों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था जहां उनकी हालत में सुधार के बाद अशोक को जेल भेज दिया गया था. चूंकि अशोक का पुत्र नाबालिग है इसलिए उसे बाल सुधार संप्रेक्षण गृह भेजा गया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क