विराट कोहली के रेस्टोरेंट में खाया एक ‘भुट्टा’, चुकाए 525 रूपए
हैदराबाद स्थित क्रिकेटर विराट कोहली का रेस्टोरेंट ‘वन 8 कम्यून’ सोशल मीडिया पर चर्चा में है. इसकी वजह एक छात्रा की एक्स पर की गई पोस्ट है. यह पोस्ट जमकर वायरल हो रही है.
दरअसल छात्रा ने विराट कोहली के इस रस्टोरेंट में एक भुट्टा ऑर्डर किया जिसके लिए उसे 525 रुपये चुकाने पड़े. स्नेहा नाम की इस छात्रा ने कॉर्न स्टार्टर की एक तस्वीर एक्स पर पोस्ट की और लिखा, “मैंने One8 Commune में इसके लिए आज 525 रुपये का पेमेंट किया.” इसके साथ छात्रा ने एक रोने वाली ईमोजी भी शेयर की.
आम बाजार में भुट्टा 20 से 50 रूपये के बीच आसानी से मिल जाता है. छात्रा ने यह पोस्ट 11 जनवरी को शेयर की थी. इस पोस्ट पर 12 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. जिस पर हजारों यूजर्स प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, “ऑर्डर ही क्यों किया! मेन्यू में प्राइस लिखा होता है न.”
एक अन्य यूजर ने पेमेंट का ब्रेकडाउन समझाते हुए लिख दिया, “10 रुपये का कॉर्न, 100 रुपये की प्लेट, 50 रुपये टेबल, 100 रुपये कुर्सी, 150 रुपये AC और 65 रुपये टैक्स के लिए गए हैं.”
अक्सर सेलेब्रेटीज़ के रेस्टोरेंट अपने मालिकों के साथ-साथ अपनी कीमतों के लिए भी चर्चा में रहते हैं. अब इनमें विराट कोहली का रेस्टोरेंट भी शामिल हो गया है.
paid rs.525 for this today at one8 commune 😭 pic.twitter.com/EpDaVEIzln
— Sneha (@itspsneha) January 11, 2025
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क