टीचर और दसवीं कक्षा के छात्र के ‘रोमांटिक फोटोशूट’ पर मचा बवाल, स्कूल ने टीचर पर की कार्यवाही
कर्नाटक के शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल की प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया. दरअसल, प्रधानाध्यापिका ने 10वीं कक्षा के एक छात्र के साथ रोमांटिक फोटोशूट करवाया था. जब इसकी जानकारी स्कूल के मैनेजमेंट को हुई तो उन्होंने प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई कर दी.
हुआ यह था कि छात्र के माता-पिता को इस रोमांटिक फोटोशूट के बारे में पता चल गया था. पहले तो छात्र के माता-पिता के होश उड़ गए. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वी. उमादेवी से की.
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल जाकर पड़ताल की. उन्होंने स्कूल में कई लोगों से बात की और उनके बयान नोट किए. उन्होंने इस बारे में लिखित रिपोर्ट तैयार की और उसे उप निदेशक बैलाजिनप्पा को सौंप दी. इसके बाद बाद ने प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया. यह पूरा मामला कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर का है.
सूत्रों ने कहा कि प्रधानाध्यापिका ने दावा किया कि उनका छात्र के साथ “मां-बेटे” का रिश्ता है. छात्र और प्रधानाध्यापिका ने दावा किया था उन्हें नहीं पता कि ये निजी तस्वीरें कैसे लीक हो गई. तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद बखेड़ा खड़ा हो गया. नाबालिग छात्र के माता-पिता विरोध में उतर आए. साथ ही लोगों ने भी प्रधानाध्यापिका का विरोध करना शुरू कर दिया.
तस्वीरों में छात्र और प्रधानाध्यापिका कई तरह के आपत्तिजनक पोज देते नजर आ रहे हैं. छात्र प्रधानाध्यापिका के गालों पर चूमता हुआ नजर आ रहा है. वह टीचर को गोद में उठा लेता है. वीडियो में प्रधानाध्यापिका छात्र को गले लगाते हुए और उसके साथ रोमांटिक व्यवहार करते हुए नजर आ रही हैं.
यह घटना तब हुई जब एक गांव के सरकारी स्कूल के छात्र टूर पर गए थे.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)