ईरान में शुरू हुए हिजाब विरोध के समर्थन में यूपी की डॉक्टर ने काटे बाल, वीडियो वायरल
नोएडा | ईरान से शुरू हुई हिजाब के खिलाफ लड़ाई अब भारत तक पहुंच गई है. महिलाओं पर लगातार हो रहे अत्याचार के विरोध में अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं. ईरान की माहसा अमीनी की मौत का विरोध नोएडा में भी दिखाने लगा है.
नोएडा के सेक्टर 15 ए निवासी डॉ अनुपमा भारद्वाज ने एक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डॉक्टर अनुपमा भारद्वाज अपने बाल काटती हुई दिखाई दे रही हैं.
दरअसल ईरान में 18 दिनों से हिजाब के विरोध में चल रहा आंदोलन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस विरोध में वहां की हाई स्कूल की लड़कियां भी शामिल हो गई हैं. ईरान में बड़ी संख्या में लड़कियां सरकार के खिलाफ इस विरोध में शामिल हो रही है.
नोएडा की एक महिला ने अपने बाल काटकर ईरानी महिलाओं के प्रदर्शन को समर्थन दिया है.#iranhijabrevolution pic.twitter.com/XCy1GScCjp
— Kumar Abhishek (@active_abhi) October 8, 2022
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 17 साल की निका शहकारमी सितंबर महीने में गायब हो गई थी. उसकी लाश परिवारवालों को करीब 10 दिन बाद वहां के मुर्दाघर से मिली थी.
ईरान में यह विरोध प्रदर्शन महसा अमिनी की पुलिस हिरासत में हुई मौत के कारण शुरू हुआ था. 22 साल की महसा अमीनी की 16 सितंबर को पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. अमीनी की मौत पर ईरान में यह विरोध प्रदर्शन साल 2019 के बाद का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन है.
आईएएनएस
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे