यूपी: पटाखे चलाने को लेकर 2 पक्षों में विवाद और मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
गाजियाबाद | दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना नंद ग्राम के क्षेत्र राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सामने आया है.
जानकारी के अनुसार, पटाखा चलाने को लेकर किसी बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया और जमकर मारपीट हुई.
वीडियो में महिलाएं भी नजर आ रही है. आरोप है कि गौरव त्यागी नाम के एक युवक ने शराब के नशे में महिलाओं और अन्य लोगों के साथ बदतमीजी की, जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई.
#Ghaziabad– दिवाली पर पटाखे छोड़ने के विवाद में कल रात दो पक्षों में मारपीट, राजनगर एक्सटेंशन की सोसायटी का मामला, महिलाओं के साथ भी हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल@dgpup @Uppolice @ghaziabadpolice @rajnagar321 @RNExtnResidents pic.twitter.com/yBiSzF7yT8
— पत्रकार विभोर अग्रवाल🇮🇳 (@IVibhorAggarwal) October 25, 2022
मारपीट के इस वीडियो के बारे में अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक आरोप है कि गौरव त्यागी नाम के एक शख्स ने नशे में चूर होकर महिलाओं के साथ बदतमीजी, गाली-गलौज और मारपीट की. मारपीट का वीडियो तेजी से व्याराल हो रहा है.
वीडियो दिवाली की रात का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ians