यूपी: गाड़ी नहीं, पसंद आया कार का साइलेंसर, चोर ने हाथ साफ किया

The Hindi Post

नोएडा | आमतौर पर चोर पूरी गाड़ी चुराते हैं लेकिन नोएडा में पुलिस ने एक अनोखे चोर को पकड़ा है। इस चोर ने गाड़ी नहीं बल्कि गाड़ी का साइलेंसर ही चुरा लिया। नोएडा में पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है जिसने गाड़ी नहीं बल्कि गाड़ी का साइलेंसर चोरी किया था।

नोएडा के थाना इकोटेक -3 पुलिस ने इस चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को उसके कब्जे से ईको स्पोर्ट्स गाड़ी का चोरी किया गया साइलेन्सर बरामद हुआ है। थाना इकोटेक -3 नोएडा पुलिस ने बुलंदशहर के रहने वाले चोर अभियुक्त विकास को गिरफ्तार किया है। विकास अभी कुलेसरा थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्दनगर में रह रहा है। इसकी उम्र 19 वर्ष है।

विज्ञापन
विज्ञापन

अभियुक्त ने ईको गाडी यूपी 16 डीएच 1878 का साइलेन्सर 7 अगस्त को चोरी किया था। जिसके बाद गाड़ी मालिक ने अपनी रिपोर्ट पुलिस को दर्ज कराई थी। पुलिस चोर की तलाश कर रही थी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाला था।

पुलिस भी ये जानना चाहती थी कि आज के जमाने में जब गाड़ी चुराते हैं, तो यह साइलेंसर क्यूं चुरा रहा है। पकड़े जाने के बाद विकास ने पुलिस को बताया कि उसे गाड़ी का साइलेंसर बहुत पसंद आया था जिसे देखकर उसने उसे चोरी कर लिया।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!