पूर्व विधायक को UP STF ने किया गिरफ्तार, धोखाधड़ी से जुड़ा हैं मामला

सांकेतिक फोटो (फोटो क्रेडिट : हिंदी पोस्ट)

The Hindi Post

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने शुक्रवार को शिवसेना के पूर्व विधायक पवन पांडे को गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी धोखाधड़ी और जालसाजी के एक मामले में हुई हैं. यूपी पुलिस का कहना है कि पवन पांडेय पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए 8 करोड़ की जमीन 20 लाख रुपए में हड़पने का आरोप हैं. यह आरोप चंपा देवी नाम की महिला ने लगाया हैं. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उसकी तलाश की जा रही थी. अब पवन पांडेय की अरेस्ट हुई हैं.

पूर्व विधायक पवन पांडेय (फाइल फोटो)
पूर्व विधायक पवन पांडेय (फाइल फोटो)

हाईकोर्ट के आदेश पर UP STF ने साल 2022 में केस दर्ज किया था. पांडे के खिलाफ पिछले साल अकबरपुर कोतवाली में IPC की धारा 419 (वेश बदलकर धोखाधड़ी), 420 (धोखाधड़ी), 467 (जाली दस्तावेज बनाना), 471 (जाली दस्तावेजों को असली के रूप में इस्तेमाल करना) और 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत FIR दर्ज की गई थी.

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पवन पांडे की तलाश की जा रही थी. शुक्रवार शाम UP STF ने अंबेडकर नगर की अकबरपुर कोतवाली से पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

बता दें कि शिवसेना के टिकट पर अंबेडकर नगर जिले की अकबरपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीत कर पवन पांडेय विधायक बने थे.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!