सौतेली बेटी से छेड़छाड़ करना पड़ा शख्स को भारी, बेटी ने बीच सड़क चप्पल से जम कर पीटा, वीडियो हुआ वायरल
उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में एक शराबी शख्स की उसकी सौतेली बेटी ने बीच बाजार पिटाई कर दी. लड़की ने चप्पल से अपने सौतेले पिता को खूब मारा. इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई. इस घटना का लोगों ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बेटी के मुताबिक, उसका सौतेला पिता उसके साथ छेड़खानी और शराब पी कर मारपीट करता है. उसकी इन हरकतों से बेटी परेशान थी. इसलिए उसको सबक सिखाने के लिए, बेटी ने सार्वजनिक तौर पर उसकी पिटाई कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने घटना की पुष्टि की और कहा कि पिता ने सौतेली बेटी से छेड़छाड़ की थी. इससे नाराज होकर बेटी ने अपनी माँ के साथ मिलकर पिता की चप्पलों से पिटाई कर दी.
30 सेकंड लम्बे वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मौके पर काफी भीड़ इक्कठा है और लड़की और उसकी माँ, शख्स की पिटाई कर रहे है. लोग भी माँ-बेटी को शख्स को और पीटने को कह रहे है. एक शख्स यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है “गंदा आदमी’.
#मुजफ्फरनगर खतौली कस्बा निवासी एक व्यक्ति ,#ViralVideo: बेटी के साथ पिता ने की गंदी हरकत, बीच बाजार लड़की ने की चप्पलों से पिटाई#Muzaffarnagar #VideoViral @muzafarnagarpol @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/emDxYyYLrS
— Tv24 (@Tv24Network) July 8, 2022
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क