एक लाख के इनामी बदमाश का यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर

The Hindi Post

यूपी पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. इस बदमाश की पहचान असद के रूप में हुई है. दरअसल, रविवार सुबह बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा था. इसी दौरान हाईवे थाना क्षेत्र में उसकी और पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इसी मुठभेड़ में उसे गोली लग गई. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में डीआईजी शैलेश पांडे के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने एक लाख के इनामी बदमाश असद को एनकाउंटर में ढेर किया है. असद के खिलाफ तीन दर्जन से ज्यादा लूट, डकैती और हत्या जैसी संगीन मामले दर्ज थे और वह हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर इलाके का रहने वाला था.

डीआईजी शैलेश पांडे ने कहा, “हमें सूचना मिली कि असद अपने तीन साथियों के साथ कृष्ण कुंज कॉलोनी के पास एक घर में देखा गया है. हमारी टीमें वहां पहुंची और हमने उस जगह को घेर लिया. इसके जवाब में उसने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया. हम उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके तीन साथी भागने में सफल रहे. हम उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रहे है.”

पुलिस अधिकारी ने आगे कहा असद छैमार गिरोह का सरगना था और उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में लूट, डकैती और हत्या के तीन दर्जन से अधिक मामलों में वांछित था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!