नगर निकाय चुनाव: प्रयागराज – जहां एक महीने पहले अतीक-अशरफ की हत्या हुई थी वहां कैसा प्रदर्शन रहा बीजेपी, सपा और कांग्रेस का

फाइल फोटो

The Hindi Post

भारतीय जनता पार्टी ने नगर निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन कर प्रयागराज में भी अपना झंडा गाड़ा है. यहां अतीक अहमद और अशरफ के हत्याकांड का कोई असर नहीं हुआ. बीजेपी के उमेश चंद्र गणेश केसरवानी महापौर का चुनाव जीत गए है. वह 129,221 वोटों के बड़े अंतर से  जीते है.

यही नहीं सदन में सबसे ज्यादा पार्षद भी बीजेपी के ही होंगे. इस जीत के बाद, बीजेपी जश्न मना रही है.

समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव दूसरे नंबर पर रहे. उनको एक लाख 58 हजार 19 वोट मिले है. इसके अलावा कांग्रेसी उम्मीदवार को 36 हजार 733 वोट मिले है. BSP प्रत्याशी को 40 हजार 176 मत प्राप्त हुए है.

बात अगर अतीक के गढ़ चकिया की करे तो यहां से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी पार्षद बना है. प्रयागराज नगर निगम में कुल 16 समाजवादी पार्टी के पार्षद बैठेंगे. सबसे ज्यादा बीजेपी के प्रत्याशी पार्षद बने है. कुल मिला के भाजपा के 56 प्रत्याशी जीते है. BSP के केवल दो प्रत्याशी पार्षद चुनाव जीते है. कांग्रेस के चार प्रत्याशी जीते है तो वही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के दो प्रत्याशी चुनाव जीते है. इस बार 20 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव जीते है. यह सब भी सदन में बैठेंगे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!