उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से आईएएस अफसर की मौत

प्रतीकात्मक इमेज

The Hindi Post

लखनऊ | उत्तर प्रदेश में एक आईएएस ऑफिसर सुनील कुमार मौर्य की कोविड-19 से मौत हो गई। वो 53 साल के थे। मौर्य राज्य सरकार में विशेष सचिव के रूप में पदस्थ थे। सरकार ने उनको कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में नोडल ऑफिसर के तौर पर सोनभद्र से बरेली भेजा था।

मौर्य को संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में पिछले महीने भर्ती कराया गया था। कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद उनकी सिथति धीरे -धीरे खराब होती गई।

एक अधिकारी के मुताबिक, मौर्य को प्लाजमा थिरेपी भी दिया गया, लेकिन शरीर में ऑक्सीजन कम होती गई।

इस बीच, भाजपा सांसद कौशल किशोर और शिक्षाविद् जगदीश गांधी फिर से कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दोनों को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दोनों कोरोनावायरस से उबरने के बाद फिर से संक्रमित पाए गए।

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!