यूपी में नाईट कर्फ्यू खत्म किया गया
कोरोना के कम होते मामलों के बीच यूपी सरकार ने नाईट कर्फ्यू को खत्म करने का फैसला किया है. इस सम्बन्ध में उपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने आदेश जारी किया है.
शनिवार को देश में कोरोना के मामलों में भारी कमी देखी गई. केवल 22,270 कोरोना के नए मामले सामने आए. ऐसे में अलग-अलग राज्य सरकारे कोरोना को लेकर लगाई गई पाबंदियों में ढील दे रही है.
कोरोना के कम होते मामलों के बीच, यूपी में स्कूल भी खुल चुके है. 14 फरवरी से सभी स्कूल खुल गए. पर कोरोना के नियमों का पालन करना होगा.
पहले नाईट कर्फ्यू का समय रात 10 से सुबह 6 बजे तक था. कोरोना के कम होते मामलों के बीच यह समय कुछ दिन पहले बदल कर रात के 11 से सुबह 6 बजे तक कर दिया गया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क