यूपी चुनाव: 10 मार्च को उत्तर प्रदेश में शराब की बिक्री रहेगी प्रतिबंधित

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग ने बुधवार को एक आदेश में कहा कि मतगणना के मद्देनज़र राज्य में 10 मार्च को शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी. आबकारी विभाग ने कहा कि नियम तोड़ने वाले लोगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ऐसे में शराब के ठेके बंद रहेंगे और जो खोलेगा उसपर कार्रवाई होगी.

10 मार्च को उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के नतीजे आने हैं. ऐसे में चुनाव परिणाम आने से पहले प्रशासन राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रतिबद्ध हैं. इसलिए यह फैसला लिया गया हैं.

सात मार्च को यूपी में अंतिम चरण का मतदान हुआ था और 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी. वोटों की गिनती के लिए सुरक्षा का सख्त पहरा हैं. इन नतीजों पर पूरी देश की नजर हैं.

विज्ञापन
विज्ञापन

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!