यूपी चुनाव: 10 मार्च को उत्तर प्रदेश में शराब की बिक्री रहेगी प्रतिबंधित
उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग ने बुधवार को एक आदेश में कहा कि मतगणना के मद्देनज़र राज्य में 10 मार्च को शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी. आबकारी विभाग ने कहा कि नियम तोड़ने वाले लोगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
ऐसे में शराब के ठेके बंद रहेंगे और जो खोलेगा उसपर कार्रवाई होगी.
10 मार्च को उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के नतीजे आने हैं. ऐसे में चुनाव परिणाम आने से पहले प्रशासन राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रतिबद्ध हैं. इसलिए यह फैसला लिया गया हैं.
सात मार्च को यूपी में अंतिम चरण का मतदान हुआ था और 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी. वोटों की गिनती के लिए सुरक्षा का सख्त पहरा हैं. इन नतीजों पर पूरी देश की नजर हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क