पुलिस कांस्टेबल ने मुख्तार अंसारी के समर्थन में पोस्ट किया WhatsApp स्टेटस, कार्रवाई की तलवार लटकी
लखनऊ | यूपी पुलिस ने एक कांस्टेबल पर कार्रवाई की है. इस कांस्टेबल ने मुख्तार अंसारी के समर्थन में WhatsApp पर स्टेटस पोस्ट किया था. इसके चलते उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है.
फैयाज खान ने अपने WhatsApp स्टेटस पर एक पोस्ट में मुख्तार अंसारी को शेर-ए-पूर्वांचल बताया. जब उसका WhatsApp स्टेटस वायरल हुआ तो जांच हुई. जांच में फैयाज दोषी पाया गया.
बता दे कि कांस्टेबल फैयाज खान, बख्शी-का-तालाब पुलिस स्टेशन (लखनऊ) में तैनात था.
मुख्तार की चार दिन पहले हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी.
पुलिस उपायुक्त (उत्तर), अभिजीत शंकर ने कहा, “चूंकि आदर्श आचार संहिता लागू है, इसलिए पुलिस विभाग ने कांस्टेबल फैयाज खान के निलंबन की मंजूरी लेने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी है.
शंकर ने कहा, “कांस्टेबल ने पुलिस सेवा नियमावली के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है. साथ ही अनुशासनात्मक मानकों के विपरीत आचरण किया है. एक बार जब हमें चुनाव आयोग से मंजूरी मिल जाएगी, तो हम उसे निलंबित कर जरुरी कानूनी कार्रवाई करेंगे.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)