रिवाल्वर लेकर इंस्टाग्राम रील बनाने वाली महिला कांस्टेबल ने दिया इस्तीफ़ा, ट्रोलर्स को कहा मुझे ट्रोल न करे में पहले ही बहुत परेशान हूँ
लखनऊ | आगरा पुलिस की एक कांस्टेबल प्रियंका मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है। इंस्टाग्राम पर वर्दी पहनकर बंदूक लहराने के मामले पर उनको लाइन हाजिर किया गया था। उसने संवाददाताओं से कहा कि उसका वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद उसे काफी ट्रोल किया जा रहा था और वह इससे बेहद परेशान थी।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “अगर लोग मुझसे इतने नाराज हैं, तो मैं अपनी नौकरी छोड़ना पसंद करूंगी।”
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुनिराज जी को भेजा गया उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है।
कॉन्स्टेबल प्रियंका मिश्रा ने एक पुलिस स्टेशन के अंदर वीडियो शूट किया था और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था।
एक हफ्ते पहले पोस्ट की गई क्लिप में, वह एक संवाद के लिए लिप-सिंक करती हुई दिखाई दे रही है – जो हिंदी में एक पुरुष द्वारा बोली जाती है – जो उत्तर प्रदेश की रंगबाजी (शो-ऑफ) की संस्कृति के रूप में वर्णित है।
मूल रूप से कानपुर की रहने वाली प्रियंका मिश्रा 2020 में पुलिस महकमे में सिपाही बनी थी।
आईएएनएस