यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी अजयपाल शर्मा को आया हार्ट अटैक, मेदांता में भर्ती
यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी अजय पाल शर्मा को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अजय पाल शर्मा को हार्ट अटैक आने के चलते गुरुवार देर शाम को अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टरों की टीम ने आईपीएस अधिकारी की एंजियोप्लास्टी की। फिलहाल वो डॉक्टरों की निगरानी में आईसीयू में है।
बताया जा रहा है कि उनकी तबियत, ऑफिस में ही खराब थी। शाम को उनकी तबियत बिगड़ी तो मेदांता ले जाया गया जहां हार्ट अटैक का पता चला। इसके बाद एंजियोप्लास्टी की गई।
शर्मा, गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी रह चुके है। हाल के समय में वो, डायल 112 में एसपी के पद पर तैनात है। वे 2011 बेच के अधिकारी है और कई महत्वपूर्ण पोस्टिंग पर रह चुके है।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क