यूपी: शादी में तोहफे में दिए गए ‘बुलडोजर’

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

प्रयागराज | जहां एक तरफ यूपी में ‘बुलडोजर बाबा’ की सरकार बन चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार बनने की खुशी में उपहार के रूप में लघु बुलडोजर दिए जा रहे हैं। प्रयागराज के कटरा में चौरसिया समुदाय की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में रविवार को शादी करने वाले नौ जोड़ों को घरेलू सामान समेत एक ‘बुलडोजर का खिलौना’ भी दिया गया।

प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि बुलडोजर महिलाओं की सुरक्षा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के विकास का भी प्रतीक है।

राज्य में शांति और सद्भाव का माहौल बनाने के लिए दुल्हनों ने सामूहिक रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया।

बुलडोजर का इस्तेमाल योगी आदित्यनाथ ने अपने पहले कार्यकाल में माफिया और अपराधियों की अवैध संपत्ति को ध्वस्त करने में बड़े पैमाने पर किया था।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!