UP: लिफ्ट अटक गई तो फंस गया मासूम, परेशान होकर पीटने लगा दरवाजा, CCTV में कैद हुई घटना
ग्रेटर नोएडा की निराला एस्पायर सोसाइटी में एक बच्चा लिफ्ट में फंसा गया. उसने लिफ्ट से बाहर आने के लिए इमरजेंसी बटन दबाया लेकिन कोई मदद नहीं मिली. बच्चा लिफ्ट में अकेला था. वो समझ गया था कि वो फंस गया है. परेशान हाल उसने लिफ्ट का दरवाजा पीटना शुरू कर दिया. वो जोर-जोर से चिल्लाया भी. यह घटना शुक्रवार को हुई और लिफ्ट में लगे CCTV में कैद हो गई.
जानकारी के अनुसार, ग्राउंड फ्लोर से 14वीं मंजिल पर जा रहा बच्चा लिफ्ट में करीब 10 मिनट तक अटका रहा. लिफ्ट चौथी और पांचवी मंजिल के बीच रुक गई थी. बच्चे के परिजनों का आरोप है कि उसने लिफ्ट में लगे इमरजेंसी बटन को भी दबाया पर CCTV फुटेज पर नजर रखने वाले गार्ड ने ध्यान नहीं दिया.
CCTV में कैद हुई यह घटना तेजी से वायरल हो रही है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है उसमें रोष है. लोगों का कहना है लिफ्ट की रेगुलर मेंटेनेंस होती रहनी चाहिए. हालांकि यह लिफ्ट क्यों अटकी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है.
इस #CCTV को देखकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे!
करोड़ों रूपए जीवन भर की कमाई देने के बाद हाई प्रोफाइल इमारतों की ये है बेहतर सुविधाएं है,
कब तक बच्चे लिफ्ट में फंसने के बाद यू तड़पते रहेंगे,#निराला_एस्पायर #सोसाइटी।PS बिसरख @myogiadityanath@noidapolice@OfficialGNIDA pic.twitter.com/iDZxgirwek— PRIYA RANA (@priyarana3101) December 3, 2022
जिस दौरान, यह मासूम लिफ्ट के दरवाजे को पीट रहा था, सोसाइटी में ही रहने वाले एक शख्स ने उसकी आवाज सुन ली और वो मदद के लिए दौड़ पड़ा. उसने गार्ड को अलर्ट किया और लिफ्ट मेन्टेन करने वालों को संपर्क किया गया. इसके बाद, बच्चे को सकुशल बाहर निकाला गया.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क