क्लास में सो गया 7-वर्षीय छात्र, टीचर स्कूूल में ताला लगाकर चले गए घर, 7 घंटे बंद रहा मासूम

सांकेतिक तस्वीर | इंग्लिश पोस्ट

The Hindi Post

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) | गोरखपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जो जिसे जानकार आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल, यह मामला लापरवाही का है. यहां के चरगवां प्रखंड अंतर्गत परमेश्वरपुर के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में तीसरी कक्षा का एक छात्र करीब सात घंटे तक स्कूल में बंद रहा. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि स्कूल के स्टाफ ने स्कूल की छुट्टी होने के बाद, यह चेक ही नहीं किया कि कोई छात्र पीछे तो नहीं रह गया. छात्र कक्षा में ही सो गया था.

स्कूल के स्टाफ के लोग इसकी जांच किए बिना ही अपने घर चले गए. जाने से पहले उन्होंने स्कूल को लॉक कर दिया. इसका नतीजा यह हुआ कि छात्र कक्षा में ही सोता रह गया. जब सात साल का यह मासूम अपने घर नहीं पहुंचा तो उसके माता-पिता उसे ढूंढते हुए स्कूल पहुंचे. उन्होंने पुलिस को भी सूचना दी. बच्चे की तलाश करते-करते पुलिस भी स्कूल पहुंच गई और अंदर उसके रोने की आवाज सुनाई दी. पुलिस ने स्कूल का ताला तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 साल का बच्चा अपनी क्लासरूम में ही सो गया था. स्टाफ स्कूल गेट पर ताला लगा के और बिना चेकिंग किए, घर चला गया था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!