UP Board: हाईस्कूल में 89.76 फीसद तो इंटर में 75.52 प्रतिशत छात्र हुए पास
लखनऊ | उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दसवीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा के नतीजों का ऐलान कर दिया हैं.
इस बार हाई स्कूल में कुल 89.76 फीसदी पास हुए हैं. वहीं इंटरमीडिएट का 75.52 प्रतिशत रिजल्ट रहा हैं.
हाई स्कूल में सीतापुर की प्रियांशी सोनी 98.33 प्रतिशत टॉपर पाकर बनी. तो वहीं इंटर में टॉपर शुभ चपरा हैं. शुभ महोबा के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी का विद्यार्थी है. उसे 97.80 अंक मिले हैं.
बोर्ड सचिव दिव्यकान्त शुक्ला ने बताया कि आज हाईस्कूल और इंटर का परिणाम घोषित किया गया है. यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है. प्रियांशी ने 600 में से 590 अंक प्राप्त किए हैं. प्रियांशी सीतापुर की रहने वाली हैं. इंटर का टॉपर महोबा का शुभ चपरा हैं. वह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी का विद्यार्थी है उसे 97.80 अंक मिले हैं.
ज्ञात हो कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटमीडिएट की परीक्षा 8753 केंद्रों पर 16 फरवरी से शुरू हुई थी. तीन मार्च को हाईस्कूल और चार मार्च को इंटरमीडिएट की परीक्षा संपन्न हुई थी. इसमें कुल 58,85,745 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 54,54,174 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जबकि 4,31,571 ने परीक्षा छोड़ दी थी.
आईएएनएस