UP: बीजेपी विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी मिली, एक दिन पहले हो गई थी लापता, पुलिस ने आज ढूंढ निकाला
बीजेपी विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी पुष्पा वर्मा मंगलवार को लखनऊ के इंदिरानगर स्थित घर से लापता हो गई थी. उनकी पत्नी मंगलवार सुबह छह बजे किसी काम से घर से बाहर निकली थी और फिर वापस नहीं लौटी. इससे हड़कंप मचा हुआ था. बता दे कि सीताराम वर्मा सुल्तानपुर (यूपी) के लंभुआ विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.
उनके बेटे पंकज वर्मा ने इस संबंध में गाजीपुर थाना पुलिस को सूचना दी थी और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. ताजा जानकारी के अनुसार, पुलिस ने पुष्पा वर्मा को बाराबंकी के सफेदाबाद से ढूंढ निकाला है. पुलिस ने भाजपा विधायक और उनके बेटे को जानकारी दे दी है.
पुष्पा वर्मा के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई थी. फिलहाल पुष्पा वर्मा के मिल जाने से उनके परिवार ने राहत की सांस ली हैं.
विधायक की पत्नी को ढूंढ़ने के लिए लखनऊ पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक टीमों का गठन किया था. सर्विलांस टीम के साथ ही साइबर सेल को भी एक्टिव किया गया था.
विधायक सीताराम वर्मा के बेटे पंकज वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह और उनकी मां यहां गाजीपुर सेक्टर-8 में ही रहते हैं. उनकी मां पुष्पा वर्मा (65 वर्ष) मंगलवार सुबह 6 बजे किसी काम से घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद से ही उनकी कोई खबर नहीं मिल रही थी.
उन्होंने हर संभावित स्थान पर उनकी तलाश कराई, लेकिन जब कहीं कोई खबर नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दी. घटना के वक्त उनके पिता सुल्तानपुर में थे. सूचना मिलते ही वह भी लखनऊ पहुंच गए थे.
बताया जा रहा है कि पुष्पा वर्मा को भूलने की बीमारी है. हालांकि दोपहर बाद लखनऊ पुलिस ने बताया कि उनकी टीम ने सफेदाबाद इलाके से विधायक की पत्नी को बरामद कर लिया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क