ओवरटेक करते हुए क्रेटा ने ऑटो को मारी टक्कर, 7 की मौत, VIDEO
बिजनौर | बिजनौर के धामपुर क्षेत्र में शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में दो लोग घायल भी हुए है. यह हादसा धामपुर के देहरादून नैनीताल नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार द्वारा थ्री व्हीलर को पीछे से टक्कर मारने के कारण हुआ.
हादसे में थ्री व्हीलर के चालक सहित सात लोगों की मौत हो गई. हादसे में सभी मृतक झारखंड में शादी कर वापस अपने गांव तिबड़ी आ रहे थे. जानकारी के अनुसार, एक ही परिवार के 6 लोग झारखंड से शादी करने के बाद अपने गांव धामपुर तिबड़ी आ रहे थे. यह शादी विशाल नाम के युवक की थी.
ये लोग ट्रेन से मुरादाबाद आए और फिर एक थ्री व्हीलर कर अर्धरात्रि के बाद गांव जा रहे थे. जब वह धामपुर नगीना मार्ग पर फायर स्टेशन के पास पहुंचे तो पीछे से क्रेटा कार ने टक्कर मार दी. इन सभी 6 लोगों की उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. मृतकों में खुर्शीद 65, उनका बेटा विशाल 25, पुत्रवधू खुशी 22 के अलावा मुमताज पत्नी रूबी और पुत्री 10 वर्षीय बुशरा भी शामिल हैं.
Bijnor, UP:In the Dhampur area of Bijnor, seven people were killed in a road accident this morning due to dense fog
SP Abhishek Jha says, “Information was received early this morning from the Dhampur area that a collision occurred between a Creta car and an auto-rickshaw. The… pic.twitter.com/mFAabYUM7h
— IANS (@ians_india) November 16, 2024
परिवार के 6 लोगों के अलावा थ्री व्हीलर चालक की भी इलाज के लिए बिजनौर ले जाते हुए मौत हो गई. हादसे में घायल क्रेटा सवार शेरकोट निवासी सोहेल अल्वी व अमन को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
एसपी अभिषेक झा ने दुर्घटना की जानकारी देते हुए कहा, “थाना धामपुर क्षेत्र में शनिवार तड़के यह जानकारी प्राप्त हुई कि एक क्रेटा गाड़ी और एक ऑटो के बीच टक्कर हुई है. क्रेटा किसी अन्य वाहन को ओवरटेक कर रही थी. उसने तेज स्पीड से ऑटो को टक्कर मार दी. ऑटो में सवार सात लोग थाना धामपुर क्षेत्र के ही रहने वाले हैं और मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से लौट रहे थे. उनमें से छह व्यक्तियों की उसी समय मृत्यु हो गई थी और ऑटो चालक की उपचार के दौरान मृत्यु हुई. मृत लोगों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और सभी शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. परिजनों को यथासंभव सहायता प्रदान की जा रही है.”
IANS