यूपी एटीएस की बड़ी कार्रवाई, आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का चार्जमैन गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

लखनऊ | उत्तर प्रदेश एटीएस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आगरा से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री फिरोजाबाद में तैनात चार्जमैन रविंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. रविंद्र कुमार पर आरोप है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा था.

रविंद्र कुमार हनी ट्रैप में फंसकर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से जुड़ी गोपनीय जानकारियां आईएसआई को भेज रहा था. जांच में सामने आया है कि उसने फैक्ट्री की डेली प्रोडक्शन रिपोर्ट, जिसमें ड्रोन, गगनयान प्रोजेक्ट और अन्य संवेदनशील जानकारियां शामिल थीं, स्क्रीनिंग कमेटी का कॉन्फिडेंशियल लेटर, पेंडिंग रिक्विजिशन लिस्ट और अन्य दस्तावेज एक महिला को भेजे थे.

रविंद्र कुमार की फेसबुक के जरिए पिछले साल एक महिला से दोस्ती हुई थी, जिसने खुद को नेहा शर्मा के नाम से पेश किया था. बाद में बातचीत के दौरान महिला ने यह स्वीकार किया कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए काम करती है. पैसों के लालच में आकर रविंद्र कुमार ने उसे गोपनीय दस्तावेज भेजने शुरू कर दिए.

यूपी एटीएस को रविंद्र कुमार के मोबाइल से कई अहम सबूत मिले हैं, जिसमें ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के सीनियर अफसरों और 51 गोरखा राइफल्स के अधिकारियों द्वारा लॉजिस्टिक ड्रोन के ट्रायल संबंधी जानकारी भी शामिल है. इसके अलावा, रविंद्र के मोबाइल में ‘नेहा शर्मा’ का नंबर चंदन स्टोर कीपर 2 के नाम से सेव था.

एटीएस ने रविंद्र कुमार को आगरा से गिरफ्तार कर लिया है. उसके मोबाइल से व्हाट्सएप चैट और कई गोपनीय दस्तावेज बरामद हुए हैं, जो आईएसआई के साथ उसकी संलिप्तता को साबित करते हैं. इस मामले में जांच जारी है और एटीएस जल्द ही और खुलासे कर सकती है.

IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!