अनूठा प्रदर्शन: उपराष्ट्रपति के अपमान पर एक घंटे तक राज्य सभा में खड़े रहेंगे सत्ता पक्ष के सांसद
राज्य सभा में जल्द ही एक अनूठा प्रदर्शन होगा. तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ के सम्मान में बीजेपी के सदस्य राज्यसभा की कार्यवाही में एक घंटे खड़े होकर हिस्सा लेंगे. ऐसा करके TMC नेता कल्याण बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन होगा.
संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने जगदीप धनकड़ के अपमान को किसान और जाट समाज का अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने पहले प्रधानमंत्री का अपमान किया और अब उपराष्ट्रपति का अपमान किया है. उपराष्ट्रपति का अपमान हिंदुस्तान नहीं सहेगा.
जोशी ने कहा, “मैं इस घटना की घोर निंदा करता हूं. ये लोग संवैधानिक पद पर बैठे लोगों को अपमानित करते हैं. PM को भी अपमानित किया हैं. यह इसलिए किया गया क्योंकि ये सब गरीब बैकग्राउंड से आते हैं. उपराष्ट्रपति का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान. आपने सम्मान और इनके खिलाफ हम लोग (NDA सांसद) खड़े होकर संसदीय कार्यवाही में हिस्सा लेंगे.”
दरअसल, मंगलवार को TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के उपसभापति की नकल उतारी थी. उस समय विपक्षी पार्टियों के तमाम सारे सांसद मौके पर मौजूद थे. इसको लेकर BJP अब विपक्ष पर हमलवार हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क