केंद्रीय मंत्री ने मोदी मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने मंगलवार को मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. पशुपति पारस मोदी सरकार में खाद्य और प्रसंस्करण मंत्री थे.
बता दे कि कल (सोमवार) ही भाजपा ने चिराग पासवान (अध्यक्ष – रामविलास लोक जनशक्ति पार्टी) के साथ बिहार में सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला लिया था. यह तय हुआ था कि चिराग पासवान की पार्टी बिहार में लोक सभा की पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
इस सीट शेयरिंग में पशुपति पारस (चिराग पासवान के चाचा) को एक भी सीट नहीं मिली. इसी बात से वह नाराज है और उन्होंने आज मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
पशुपति पारस ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इस्तीफा देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा,”मेरे और मेरी पार्टी के साथ नाइंसाफी हुई. हमें एक भी सीट नहीं दी गई.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क