उमेश पाल हत्याकांड: अतीक के बेटे असद की छिपने में मदद करने वालों को पुलिस ने दबोचा
यूपी के उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. उमेश पाल की 24 फरवरी को प्रयागराज में हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद का भी नाम आया है.
अब जानकारी आई है कि उमेश की हत्या के बाद असद दिल्ली भाग आया था.
पुलिस सूत्र ने कहा, “असद दिल्ली के संगम विहार आया था. यहां वो अपने सहयोगी के घर पर करीब 15 दिनों तक रहा था. इस घर के मालिक की पहचान जावेद के रूप में हुई है. पुलिस ने असद के तीन सहयोगियों की पहचान कर ली है. यह सभी असद की दिल्ली में छिपने में मदद कर रहे थे.”
दिल्ली में छिपे होने के दौरान असद ने अपने एक गुर्गे को मेरठ भेजा था. यह शख्स मेरठ में किसी से पैसे लेने आया था. पैसे मिलते ही वह वापस दिल्ली लौट आया था.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
सूत्र ने बताया कि अतीक अहमद के लिए काम कर चुका एक शख्स दिल्ली में रहता है और उसने ही असद को मेरठ से पैसे दिलाने में मदद की थी.
यूपी एसटीएफ स्पेशल सेल के संपर्क में है. असद की मदद कौन कर रहा था, इसका पता लगाने के लिए वे NCR में छापेमारी कर रहे हैं.
स्पेशल सेल ने जिन तीन लोगों को दिल्ली में हिरासत में लिया है, उनसे फिलहाल गहनता से पूछताछ की जा रही है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)