उमेश पाल हत्याकांड में सामने आया बीजेपी नेता के भाई का नाम

The Hindi Post

प्रयागराज (यूपी) में शुक्रवार शाम को राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. उमेश के साथ ही उनके एक गनर को भी बदमाशों ने गोली मार दी थी. गोली लगने से सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई थी.

पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. अब इस मामले में एक और खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हत्याकांड में बीजेपी नेता राहिल हसन के भाई गुलाम हसन का नाम सामने आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ग़ुलाम हसन को भी नामजद किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुलाम को पार्टी से निकाल दिया गया है.

राजू पाल बसपा के विधायक थे और 2005 में उनका मर्डर कर दिया गया था. उमेश पाल राजू के मर्डर का मुख्य गवाह था. राजू के मर्डर का आरोप अतीक अहमद और उनके भाई पर लगा था. अब उमेश के मर्डर का भी आरोप अतीक और उनके लोगों पर लगा है. पुलिस की जांच जारी है.

और डिटेल मिलने पर इस खबर को अपडेट किया जाएगा.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!