उमा भारती ने शराब की दुकान में घुस कर करी तोड़फोड़, वीडियो हुआ वायरल
भोपाल | मध्य प्रदेश में शराबबंदी की मांग कर रहीं भाजपा की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने रविवार को भोपाल में एक शराब की दुकान में तोड़फोड़ की। यह घटना बरखेड़ा पठानी क्षेत्र स्थित एक शराब की दुकान में हुई जिसमें उमा भर्ती घुस गई और स्टॉक को नष्ट करने लगीं। उनके साथ कई पुरुष और महिलाएं भी थीं, जिन्होंने उनके इस काम की सराहना की।
भारती ने कहा कि उन्होंने स्थानीय प्रशासन को एक सप्ताह के भीतर दुकान बंद करने की चेतावनी दी है। “आज मैंने प्रशासन को एक सप्ताह के भीतर शराब की दुकान बंद करने की चेतावनी दी है, नहीं तो और कार्रवाई की जाएगी।”
इस घटना से दो दिन पहले भारती ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी और मध्य प्रदेश को शराब मुक्त राज्य बनाने की मांग की थी।
उमा ने शराब के खिलाफ कार्रवाई ऐसे टाइम पर की जब राज्य सरकार ने नई शराब नीति की घोषणा की, जो इंदौर और भोपाल हवाई अड्डों पर भी शराब की बिक्री की अनुमति देती है और देशी व विदेशी शराब की कीमतों में 20 प्रतिशत की कटौती की घोषणा करती है।
Former Union Minister Uma Bharti was seen throwing a rock, vandalising a liquor shop in Bhopal on Sunday.@umasribharti has been demanding prohibition in the state and had announced that she would protest outside liquor shops. pic.twitter.com/mVd78eE2Wv
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) March 13, 2022
राज्य सरकार नई आबकारी नीति को लागू करने के लिए तैयार है। राज्य कैबिनेट ने हाल ही में नई आबकारी नीति को मंजूरी दी थी और निविदा प्रक्रिया चल रही है।
इस घटना ने विपक्ष में बैठी कांग्रेस को राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा पर तंज कसने का मौका दे दिया। उमा भारती को ‘सीएम इन वेटिंग’ बताते हुए राज्य के एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, “इससे पता चलता है कि सीएम इन वेटिंग (भारती) कैसे सीएम की कुर्सी पर वापस आना चाहती हैं। लेकिन, उन्हें शराब की दुकानों में तोड़फोड़ करने के बजाय उस कार्यालय पर पथराव करना चाहिए जहां आबकारी नीतियां बनाई गई हैं।”
राज्य में नई शराब योजनाओं पर सियासी ड्रामा अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है। कांग्रेस ने विधानसभा के चालू बजट सत्र के दौरान शराब के मुद्दे पर चौहान सरकार को घेरने की भी योजना बनाई है।
आईएएनएस