यूक्रेन ने रूस पर किया ड्रोन से हमला, 38 मंजिला इमारत से टकराया ड्रोन, 9/11 हमले की याद हुई ताजा

The Hindi Post

रूस और यूक्रेन के मध्य जंग जारी है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें यूक्रेन को रूस पर ड्रोन से हमला करते हुए देखा जा सकता है. रूस ने इस हमले का आरोप यूक्रेन पर लगाया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूक्रेन ने रूस के सारातोव में एक 38 मंजिला रिहायशी इमारत को निशाना बना के ड्रोन अटैक (ड्रोन से हमला) किया. यह घटना सोमवार (26 अगस्त) की है. इसने अमेरिका पर हुए 9/11 हमले की याद ताजा कर दी.

बता दे कि जिस रिहायशी इमारत पर ड्रोन हमला हुआ है वो रूस की सबसे ऊंची इमारतों में से एक है. इस बिल्डिंग का नाम वोल्गा स्काई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में इमारत के कई फ्लैट्स को नुकसान पहुंचा है. इस हमले में दो लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है.

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब ड्रोन इस इमारत से टकराता है तो धूल और धुंए का गुबार उठने लगता है.

इसके हमले का जवाब रूस ने भी दिया. रूस ने यूक्रेनी शहर कीव, खार्कीव, ओडेसा और लीव पर कई मिसाइलें और ड्रोन दागे. हमले में 3 लोगों के मौत होने की जानकारी भी सामने आई है.

11 सितंबर 2001 को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकियों ने इस तरीके से प्लेन क्रैश करवाए थे. आतंकियों ने 4 प्लेन हाईजैक किए थे. इनमें से 3 प्लेन एक-एक कर अमेरिका की 3 अहम इमारतों में क्रैश कराए गए थे. चौथा प्लेन एक खेत में क्रैश हो गया था. 9/11 हमले में 93 देशों के 3 हजार लोग मारे गए थे. इसे मानव इतिहास का सबसे भीषण आतंकी हमला माना जाता है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!