यूक्रेन ने रूस पर लगाया बांध को उड़ाने का आरोप, VIDEO आया सामने

फोटो वीडियो से लिया गया (@ZelenskyyUa)

The Hindi Post

एक साल से ज्यादा का समय बीत गया है पर रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का अंत नहीं हुआ है. दोनों देश अब भी लड़ रहे है और अपने-अपने दावे कर रहे है. अब यूक्रेन ने दावा दिया है कि रूस ने उसके एक बांध को उड़ा दिया है. इस एक वीडियो भी सामने आ गया है. वीडियो में बेतहाशा पानी बहते हुए देखा जा सकता है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “रूसी आतंकवादी. कखोव्का पनबिजली संयंत्र बांध का विनाश पूरी दुनिया के लिए केवल पुष्टि करता है कि उन्हें यूक्रेनी भूमि के हर कोने से बाहर निकाला जाना चाहिए. उनके लिए एक मीटर भी नहीं छोड़ा जाना चाहिए, क्योंकि वे हर मीटर का इस्तेमाल आतंक के लिए करते हैं. यह केवल यूक्रेन की जीत है जो सुरक्षा लौटाएगी. और यह जीत आएगी. आतंकवादी यूक्रेन को पानी, मिसाइल या किसी और चीज से नहीं रोक पाएंगे.”

“सभी सेवाएं काम कर रही हैं. मैंने राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद बुलाई है. कृपया आधिकारिक और सत्यापित जानकारी ही शेयर करे.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!