राजनाथ सिंह बोले : देश में UCC लागू किया जाएगा

Photo: UCC

The Hindi Post

जोधपुर । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को जोधपुर में एक बड़ी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू की जाएगी.

उन्होंने कहा, “जहां विपक्ष इस पहल की आलोचना करेगा और इसे समाज को बांटने वाला कृत्य करार देगा, वहीं भाजपा कभी भी बांटने की बात नहीं करती बल्कि सभी को साथ लेकर काम करती है.”

सिंह ने कहा, नरेंद्र मोदी सरकार वही करने जा रही है जो संविधान के निदेशक सिद्धांतों में लिखा है.

केंद्रीय जल शक्तिमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले नौ वर्षों में देश को सुशासन का एक नया स्वरूप दिया है.

दोनों नेता भाजपा के जन संपर्क अभियान के तहत जोधपुर के बालेसर सत्ता स्कूल मैदान में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे.

राजनाथ सिंह ने यूसीसी लागू करने के केंद्र सरकार के प्रयासों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा अपना वादा पूरा कर रही है.

उन्होंने कहा, “कश्मीर में धारा 370 हटा दी गई. अयोध्या में राम मंदिर निर्माणाधीन है. देश में समान नागरिक संहिता की तैयारी चल रही है.” उन्होंने कहा कि केवल यूसीसी का विरोध करने वाले लोग ही हिंदू-मुस्लिम सवाल उठाते हैं.

उन्होंने कहा, “हर चीज को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है. क्या हमें समाज को बांटकर राजनीति करनी चाहिए? क्या हम देश को साथ लेकर राजनीति नहीं कर सकते? जब यूसीसी की बात आती है, तो हम संविधान निर्माताओं की बात को लागू करने जा रहे हैं.”

रक्षा मंत्री ने कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार और महिला सम्मान जैसे मुद्दों पर अशोक गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया.

उन्होंने कहा कि राजस्थान में चुनाव नजदीक आते ही राज्य सरकार ने लोगों को लुभाना शुरू कर दिया है.

“लोग सुशासन चाहते हैं या प्रलोभन? क्या आप ऐसी सरकार चाहते हैं जिसका इरादा आपको ख़रीदने का हो? आपको यह ध्यान रखना होगा कि सरकार आपको कितना भी लालच दे, आपको अपना ज़मीर नहीं बेचना है.”

राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि ‘न्यू इंडिया’ दुश्मन से आंख में आंख मिलाकर मुकाबला करता है.

राजस्थान के पूर्व सैनिकों और वीर माताओं का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के अधिकांश सैनिक बालेसर की ‘पवित्र’ भूमि से आए हैं.

उन्होंने कहा, “यहां के सैनिकों ने भारत की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. हम ऐसे वीर सपूतों और वीरांगनाओं के ऋणी हैं.”

इस अवसर पर शेखावत ने कहा कि मोदी सरकार सेवा, सुशासन और कल्याण के सिद्धांत पर काम कर रही है.

इस मौके पर राजस्थान में विपक्ष के उपनेता सतीश पुनिया भी मौजूद रहे.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!