बिल्ली के काटने से दो महिलाओं की मौत

सांकेतिक फोटो

The Hindi Post

अमरावती | आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में बिल्ली के काटने से दो महिलाओं की रेबीज से मौत हो गई। मोवा मंडल के वेमुलामाड़ा में शनिवार को महिलाओं की मौत हो गई। कमला (64) और नागमणि (43) को दो महीने पहले एक बिल्ली ने काट लिया था।

परिजनों के अनुसार दोनों ने टीटी (टेटनस टॉक्साइड) का इंजेक्शन लिया और बिल्ली के काटने की दवा भी ली। हालांकि, कुछ दिन पहले उनकी हालत बिगड़ने लगी और दोनों ने एक ही दिन तोड़ दिया।

जहां कमला की शनिवार तड़के गुंटूर जिले के मंगलगिरी के एनआरआई अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं नागमणि ने कुछ घंटों बाद विजयवाड़ा के एक कॉपोर्रेट अस्पताल में दम तोड़ दिया।

डॉक्टरों ने बताया कि महिलाओं की मौत रेबीज से हुई है। संक्रमण फैल गया था और उचित उपचार के अभाव में उनकी मृत्यु हो गई।

आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में एक सेवानिवृत्त कंडक्टर की पत्नी कमला, एस भाग्यराव और एक पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर (आरएमपी) बी बाबू राव की पत्नी नागमणि को एक ही बिल्ली ने काट लिया था।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!