आंध्र प्रदेश में 2 ट्रेनें टकराई, 6 की मौत, 40 से ज्यादा लोग घायल

The Hindi Post

आंध्र प्रदेश में बड़ी घटना घटी है. यहां दो ट्रेनें की भिड़ंत हो गई है. यह दर्दनाक घटना आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में शनिवार रात को हुई. हादसे में 6 यात्रियों की मौत हुई है और 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 18 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पलासा एक्सप्रेस विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन से टकरा गई जिसके बाद पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए.

विशाखापत्तनम-रायगड़ा ट्रेन विशाखापत्तनम से ओडिशा के रायगड़ा जा रही थी, जबकि पलासा एक्सप्रेस श्रीकाकुलम जिले के पलासा से विजयनगरम की ओर जा रही थी. फिलहाल बचाव अभियान जारी है और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पर दुर्घटनास्थल पर अंधेरा है, जिससे बचाव कार्य में मुश्किल आ रही है.

वाल्टेयर डिविजनल रेलवे मैनेजर सौरभ प्रसाद और ईस्ट कोस्ट रेलवे के अन्य अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ को सहायता और एम्बुलेंस सेवा के लिए सूचित कर दिया गया है, जबकि एक दुर्घटना राहत ट्रेन घटनास्थल पर पहुंच गई है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!