पुलिस हिरासत से फरार हुए लश्कर के दो आतंकवादी

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादी बुधवार सुबह पुलिस हिरासत से फरार हो गए. दोनों जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एक शराब की दुकान पर बम विस्फोट करने की वारदात में शामिल थे.

इस आतंकियों की पहचान मारूफ नजीर सोलेह और शाहिद शौकत बाला के रूप में हुई हैं. दोनों मई 2022 से पुलिस हिरासत में थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बारामूला और उत्तरी कश्मीर के अन्य हिस्सों में पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा हैं.

एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “दोनों आरोपी, जो बारामूला पुलिस स्टेशन में हिरासत में थे, आज ‘सहरी’ के दौरान भाग निकले.”

इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!