दो महीने पहले पालतू कुत्ते का लगा था पंजा, डॉक्टर की रेबीज से मौत
केरल के पलक्कड़ जिले में एक होम्योपैथिक डॉक्टर की रेबीज संक्रमण के कारण मौत हो गई है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस के अनुसार, महिला को करीब दो महीने पहले कुमारमपुथुर स्थित अपने आवास पर अपने पालतू कुत्ते के पंजे से चोट लग गई थी. महिला डॉक्टर ने उसे मामूली चोट समझकर इलाज नहीं कराया.
रविवार को उसकी तबीयत ज्यादा खराब बिगड़ गई. उन्हें बेचैनी और सांस लेने में दिक्कत होने के कारण नजदीकी अस्पताल में इलाज कराना पड़ा.
इलाज के दौरान उन्हें पता चला कि उन्हें रेबीज इन्फेक्शन है. उन्हें तुरंत त्रिशूर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
कथित तौर पर महिला अपने पति के साथ अस्पताल के अधिकारियों को बताए बिना सोमवार को सुबह मेडिकल कॉलेज से चली गई.
पुलिस ने कहा कि सोमवार सुबह करीब 8.30 बजे महिला डॉक्टर का उनके घर पर निधन हो गया.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क