खेत में उगा दो किलो का आलू, किसान और गांव वाले हैरान, देखने के लिए खेत में जुट रही भारी भीड़

फोटो: सोशल मीडिया

The Hindi Post

यूपी के फर्रुखाबाद में दो किलो के आलू के उगने की खबर इस समय वायरल हो रही है. इतने बड़े साइज के आलू के बारे में जिसको भी पता चलता है वो हैरान रह जाता है. इसलिए जो लोग फर्रुखाबाद या आसपास रहते है वो इस स्पेशल आलू को देखने के लिए पहुंच रहे है.

इस आलू का रूप देख किसान भी हैरान है. खेती करने वाले किसान का कहना है कि उसने अपनी जिंदगी में इतने बड़े साइज के आलू को कभी नहीं देखा है.

बता दे कि यूपी का फर्रुखाबाद जिला आलू की खेती करने के लिए जाना जाता है. सबसे बड़ी आलू मंडी भी इस जिले में मौजूद है और इसे एशिया की सबसे बड़ी आलू मंडी कहा जाता है.

फर्रुखाबाद से देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी आलू निर्यात किया जाता है. इस वक्त खेतों में आलू की खुदाई का काम चल रहा है, जिसमें दो किलो का आलू निकला है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसान मेराज हुसैन के खेत में दो किलो का आलू निकला है. मेराज अपने खेत में आलू की पैदावार करते हैं.

मेहराज हुसैन ने कहा कि आलू की फसल में खाद का भी इस्तेमाल करते हैं. किसान ने कहा कि उनके खेत में आलू की पैदावार हमेशा अच्छी रहती है, लेकिन आज से पहले कभी भी इतने वजन का आलू खेत में पैदा नहीं हुआ.

उन्होंने कहा कि प्रति बीघा 30 से 35 क्विंटल पैदावार हो रही है.

बता दे कि इतने बड़े साइज का आलू लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!