मणिपुर में हिंसा जारी : 2 की मौत, 6 घायल, 6 घर फूंके गए

Photo: IANS
इंफाल | मणिपुर में हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और सुरक्षाकर्मियों सहित छह अन्य घायल हो गए, जबकि हमलावरों ने बिष्णुपुर में छह घरों में आग लगा दी. पुलिस ने शुक्रवार रात यह जानकारी दी.
पुलिस ने कहा कि हमलावरों ने फौगाकचाओ इखाई, हेइकोल, तेराखोंगसांगबी (बिष्णुपुर) और कांगवई (चूरचांदपुर) इलाकों में गोलीबारी की, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई और दो सुरक्षाकर्मियों सहित छह अन्य घायल हो गए.
इस बीच खबर है कि मंगलवार को हेइकोल और फौगाकचाओ इखाई इलाकों में सशस्त्र हमलावरों की गोलीबारी के बाद छर्रे लगने से घायल हुए एक ग्रामीण की शुक्रवार को मौत हो गई.
हमलावरों ने बिष्णुपुर के फौगाकचाओ इखाई मनिंग लेइकाई में छह घरों को भी जला दिया.
केंद्रीय बल और पुलिस हिंसाग्रस्त इलाकों में पहुंच गए हैं और हमलावरों पर जवाबी कार्रवाई कर हालात पर काबू पा लिया है.
By IANS