UP : रोड पर डांस करते 3 गिरफ्तार, गाड़ी जब्त, 10 हजार का चालान
गाजियाबाद | गाजियाबाद पुलिस ने एलिवेटेड रोड पर डांस करने पर दो युवतियों को भी सोमवार को गिरफ्तार कर लिया.
जिले की एलिवेटेड रोड पर कार खड़ी करके बर्थडे पार्टी और डांस करने पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. डांस करने वाली दो युवतियों और उनके एक साथी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गाड़ी सीज कर दी गई है और 10 हजार रुपये का चालान भी काटा गया है.
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली नंबर की ये वैगनआर कार विकास श्रीवास्तव के नाम पर है. पुलिस ने पहले वीडियो में डांस करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर पुलिस की एकतरफा कार्रवाई पर सवाल उठाने शुरू कर दिए जिसके बाद सोमवार को दोनों युवतियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुई थी.
गाजियाबाद : एलिवेटेड रोड पर खड़ी कार, बोनट पर केक और सड़क पर डांस। इसी जुर्म में करीब 50 लौंडे पहले पकड़े जा चुके हैं।#Ghaziabad #Up pic.twitter.com/45eX5zmu8R
— Sachin Gupta (@sachingupta787) December 11, 2022
दरअसल, दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एलिवेटेड रोड की एक वीडियो वायरल हुई थी. रात के वक्त की इस वीडियो में दो युवती और एक युवक नजर आ रहे थे. इन्होंने कार को रोड पर खड़ा करके उसके बोनट पर केक काटा और फिर कई गानों पर डांस किया. इतना ही नहीं, युवक ने अपने मोबाइल से डांस की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दाल दिया था जिसके बाद वह वायरल हो गया था. इसके बाद ही पुलिस हरकत में आ गई थी.
आईएएनएस