मध्य प्रदेश में दो लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त; 1 पायलट की गई जान

The Hindi Post

नई दिल्ली | भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में दो लड़ाकू विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की है. इस हादसे में एक पायलट शहीद हो गया हैं. इसकी पुष्टि मुरैना के एसपी ने की. हालांकि, भारतीय वायु सेना ने तीन पायलटों में से एक पायलट को गंभीर चोटें आने की बात कही हैं.

इस बात की जांच की जाएगी कि कही दोनों लड़ाकू विमान आपस में टकराए तो नहीं.

वायुसेना ने एक बयान में कहा कि दुर्घटना उस समय हुई जब सुखोई-30 एमकेआई और मिराज 2000 हवाई बमबारी अभ्यास में लगे हुए थे. दोनों विमानों ने ग्वालियर वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी. IAF ने बयान में कहा हैं कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

रक्षा सूत्रों के अनुसार मुरैना (मध्य प्रदेश) और भरतपुर (राजस्थान) के सीमावर्ती इलाके में हुई दुर्घटना के दौरान, सुखोई-30 एमकेआई में दो पायलट थे, जबकि मिराज 2000 में एक पायलट था.

रक्षा मंत्रालय और वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

सूत्रों ने यह भी कहा कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को वायुसेना प्रमुख ने घटना के बारे में जानकारी दे दी हैं.

उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री ने पायलटों की कुशलक्षेम के बारे में जानकारी ली और वह घटनाक्रम की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं.

अपने बयान में भारतीय वायु सेना ने कहा कि उसने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन कर दिया है, जो यह जांच करेगी कि लड़ाकू जेट विमानों के बीच हवा में टक्कर हुई थी या नहीं.

स्थानीय लोगों द्वारा शूट किए गए वीडियो में विमान का मलबा जमीन पर गिरा हुआ दिखाई दे रहा है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!