पिता के सामने किडनैप हुई थी लड़की, अब वीडियो जारी कर कहा – मैंने ‘किडनैपर’ से शादी कर ली है..

The Hindi Post

हैदराबाद | तेलंगाना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. राज्य के राजन्ना सिरसिल्ला जिले (Rajanna Sircilla District) से एक 18 वर्षीय लड़की का अपहरण हो गया था. अब इस लड़की ने सबको चौंका दिया है. लड़के ने अपने ‘अपहरणकर्ता’ से शादी कर ली है. साथ ही लड़की ने शादी का वीडियो भी जारी किया है.

लड़की ने कहा कि उसका अपहरण नहीं किया गया. उसने कहा कि उसके अनुरोध पर ही उसका प्रेमी ज्ञानेश्वर उसे घर से ले गया. उसने कहा ऐसे इसलिए करना पड़ा क्योंकि उसके माता-पिता उसकी शादी किसी अन्य व्यक्ति से करने की कोशिश कर रहे थे.

यह वीडियो, चंदुर्थी मंडल के मूडेपल्ले गांव में ‘अपहरण’ होने के कुछ घंटों बाद जारी किया गया है. अपहरण करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस घटना से पुलिस के होश उड़ गए थे.

लड़की और उसके बॉयफ्रेंड ने मंदिर में शादी कि थी. शादी करने का वीडियो और कुछ तस्वीरें उन्होंने जारी किया है. वीडियो में लड़की ने कहा कि वह दोनों चार साल से रिलेशनशिप में है लेकिन उसके परिवार वालों ने उनके रिश्ते को मंजूर नहीं किया. लड़की ने कहा उसके परिवार वाले इसलिए राजी नहीं थे क्योंकि उसका बॉयफ्रेंड दलित समाज से आता है.

उसने यह भी खुलासा किया कि उनकी शादी पिछले साल ही हो गई थी, लेकिन तब वह नाबालिग थी. इसलिए शादी कानूनी रूप से वैध नहीं थी. लड़की के माता-पिता ने ज्ञानेश्वर के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया था. मामले में लड़के को जेल भेज दिया गया था. सोशल मीडिया पर वायरल हुए ‘अपहरण’ के सीसीटीवी फुटेज का जिक्र करते हुए लड़की ने कहा कि वह उसे पहचान नहीं पाई क्योंकि उसने चेहरा ढका हुआ था. यह जानने के बाद कि वह ज्ञानेश्वर है, उसने स्वेच्छा से उससे शादी कर ली. यह कहते हुए कि उन्हें माता-पिता से अपनी जान का खतरा है, लड़की ने पुलिस सुरक्षा की मांग की.

इससे पहले फिल्मी अंदाज में हुए अपहरण की घटना CCTV में कैद हो गई थी. वीडियो वायरल होने पर हंगामा मच गया था. ‘अपहरणकर्ताओं’ में से एक ने लड़की को कार की ओर घसीटा था और उसे गाड़ी की पिछली सीट पर धकेल दिया था. लड़की को बचाने के लिए जब लड़की के पिता आये तो उनको अपहरणकर्ताओं ने धक्का दे दिया था. इसके बाद सभी युवक, लड़की को लेकर भाग निकले थे. इसके बाद लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!