तुर्की-सीरिया भूकंप: सीरियाई मां ने मलबे के नीचे बच्चे को दिया जन्म: रिपोर्ट्स
तुर्की में आए जबरदस्त भूकंप का असर पड़ोसी देश सीरिया में भी हुआ है. वहां भी बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई और काफी लोग घायल है.
भूकंप के कारण सीरिया में इमारतें मलबे में तब्दील हो गई है. ऐसे में कुदरत का एक करिश्मा भी देखने को मिला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप के बाद, चारों तरफ बिखरे मलबे के बीच, एक बच्चे का जन्म हुआ है. हालाँकि, इस बच्चे के माता-पिता दोनों नहीं बच पाए.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस नवजात के माता-पिता जीवित नहीं निकले. इस मौके पर नवजात शिशु और उसके परिवार के बारे में बहुत कम जानकारी है. यह स्पष्ट नहीं है कि इस बच्चे के परिवार का कोई सदस्य जिंदा है या नहीं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, मलबे के ढेर में एक बच्चे का जन्म हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेस्क्यू टीम को जब एक बच्चे के रोने की आवाज आई तो पता चला कि मलबे में एक नवजात है.
#Turkey #TurkeyEarthquake #turkeyearthquake2023. A woman gave birth to a child under the rubble after an earthquake in Syria, the boy was rescued, his mother did not surviv pic.twitter.com/jGGK3imzR8
— sunny pawan (@SunnySunnypawan) February 7, 2023
A child rescued from under the rubble, and a family trapped on the third floor of their house after parts of it collapsed, in #Afrin in the northern #Aleppo countryside, after midnight last night.#Syria #earthquake pic.twitter.com/5zR03B337R
— The White Helmets (@SyriaCivilDef) February 7, 2023
भूकंप के दौरान महिला को प्रसव पीड़ा हुई और नवजात का जन्म हुआ.
इसका एक वीडियो फुटेज भी सामने आया है. हिंदी पोस्ट इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है पर यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
तुर्की और सीरिया में सोमवार तड़के 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था. सदी की सबसे घातक प्राकृतिक आपदाओं में से एक – इस भूकंप ने हजारों लोगों की जान ले ली है और सैकड़ों इमारतें जमींदोज हो गई हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क