एक और हिंदी स्लोगन के साथ ट्रंप की वापसी, बोले – ‘भारत, अमेरिका सबसे अच्छे दोस्त’

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

वाशिंगटन । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया नारा दिया है और वो भी हिंदी में। उन्होंने इस बार ‘भारत और अमेरिका सबसे अच्छे दोस्त’ का नारा दिया है।

ट्रम्प ने हाल ही में अपने मार-ए-लागो आवास (फ्लोरिडा में) पर शलभ कुमार के लिए यह नया नारा रिकॉर्ड किया। शलभ, शिकागो में रहते है और एक बिजनेसमैन है।

इससे पहले ट्रंप में स्लोगन दिया था ‘अब की बार ट्रंप सरकार’

2016 में ट्रंप के पहले हिंदी नारे के पीछे भी शलभ ही थे। तब ट्रंप ने नारा दिया था, ‘अब की बार, ट्रंप सरकार’, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी नारे ‘अब की बार, मोदी सरकार’ से प्रेरित था।

कुमार ने कहा कि ट्रंप, जो बिल्कुल भी हिंदी नहीं बोल पाते हैं, उन्होंने काफी आसानी से यह हिंदी नारा बोल दिया। कुमार ने कहा कि ट्रंप ने केवल तीन बार की कोशिश में यह नारा बोल दिया।

कुमार ने बताया कि पहला नारा – ‘ अब की बार ट्रंप सरकार ‘ को बोलने में डोनाल्ड ट्रंप ने 12 प्रयास किए थे और तब कही जाकर सही से बोल पाए थे।

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप अब फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो क्लब रिसॉर्ट में रहते हैं।

नवंबर में आगामी मध्यावधि चुनाव में इस नारे का उपयोग होगा 

कुमार ने इस रिपोर्टर के साथ विशेष रूप से नए नारे के निर्माण पर चर्चा करते हुए कहा, “हम नवंबर में आगामी मध्यावधि चुनाव में इस नारे का उपयोग करेंगे।”

नारे का उद्देश्य रिपब्लिकन पार्टी के समर्थन में भारतीय / हिंदू अमेरिकी मतदाताओं को जुटाना है। भारतीय अमेरिकी कई राज्यों में एक महत्वपूर्ण वोट बैंक के रूप में उभरे हैं।

भारतीय अमेरिकी समुदाय की आबादी चार मिलियन से अधिक हो गई है जो कुल आबादी का 1 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है – लेकिन उनमें से पंजीकृत मतदाता कुल पंजीकृत मतदाताओं में काफी कम हैं। 2020 में अमेरिका में 16 करोड़ वोटर थे। भारतीय अमेरिकी समुदाय की उपस्थिति पूरे अमेरिका में है।

लेकिन वे (भारतीय समुदाय) विस्कॉन्सिन, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, वर्जीनिया और अब, जॉर्जिया और एरिजोना जैसे स्विंग राज्यों में अधिक मायने रखते हैं।

डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों पार्टियां अब भारतीय अमेरिकियों को आक्रामक तरीके से लुभाती हैं। कुमार ने कहा कि ट्रम्प का नारा एक विज्ञापन में दिखाया जाएगा जो ज्यादातर भारतीय अमेरिकियों द्वारा देखे जाने वाले टीवी चैनलों पर चलेगा।

कुमार 2016 से ट्रम्प के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति के कार्यकाल के अंत में दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं था। कुमार ट्रम्प के 2020 के चुनाव अभियान से दूर रहे थे, लेकिन दोनों हाल ही में एक साक्षात्कार में साथ दिखाई दिए थे।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
इनपुट्स: आईएएनएस

The Hindi Post
error: Content is protected !!