नदी में बह गया बजरी लदा ट्रक, लोग देखते रह गए, VIDEO आया सामने
सोशल मीडिया पर एक वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक ट्रक नदी में बह जाता है. इस दौरान मौके पर लोग मौजूद होते है पर कोई कुछ नहीं कर पाता.
यह वाकया है राजस्थान के टोंक का जहां पिछले 36 घंटों में मूसलाधार बारिश हुई. इस कारण नदी-नाले उफान पर आ गए.
मालपुरा उपखंड में बाढ़ के हालात के बीच बनास की सहयोगी नदी सहोदरा में भी उफान आया हुआ है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला झिराना से टोडारायसिंह को जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित हमीरपुर गांव के पास सहोदरा नदी का है. यहां हमीरपुर पुलिया के पास बीती शाम एक ट्रक गुजर रहा था.
पानी सड़क के ऊपर से बह रहा था. ऐसी स्थिति को देखकर ट्रक ड्राइवर को आगे नहीं जाना चाहिए था. पर पहले तो वो कुछ देर के लिए रुका और फिर आगे बढ़ गया. थोड़ा आगे जाते ही उसका ट्रक नदी में पलट गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पानी का बहाव तेज था.
इस दौरान ट्रक में सवार ड्राइवर और खलासी दोनों जैसे तैसे ट्रक की केबिन से बाहर निकले. इसके बाद तैरते हुए कुछ दूरी पर स्थित बबूल की झाड़ियों को पकड़कर अपनी जान बचाई. इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत रस्से की मदद से दोनों को सुरक्षित निकाल लिया.
Rajasthan: Amidst rapid water flow, a truck got heavily submerged in water off the road. The truck driver and companion swam to safety. Despite appeals from the district administration, people are still risking their lives by crossing flooded roads in Peeplu near Hamirpur Road pic.twitter.com/vJoRd8Jj1g
— IANS (@ians_india) July 6, 2024
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क