लखनऊ से सटे मलिहाबाद में ट्रिपल मर्डर, घटना CCTV में हुई कैद, पुलिस जांच में जुटी

The Hindi Post

उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में शुक्रवार (2 फरवरी) को जमीन विवाद के चलते एक पक्ष ने कथित तौर पर ट्रिपल मर्डर को अंजाम दे दिया.

जीप में सवार होकर घर में घुसे लोगों के एक समूह ने पति-पत्नी और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी.

मृतक व्यक्तियों की पहचान मुनीर खान, उनकी पत्नी फरहीन और बेटे हंजला के रूप में हुई हैं.

यह हत्याकांड लखनऊ से सटे मलिहाबाद में हुआ हैं. इसका एक CCTV सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर हथियारबंद लोगों के एक समूह ने मुनीर के घर पर धावा बोल दिया. जमीन विवाद को लेकर पहले मारपीट हुई. बहस जल्द ही हिंसक हो गई क्योंकि एक शख्स ने मुनीर की पत्नी फरहीन पर गोली चला दी. जब मुनीर ने बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने उन्हें भी गोली मार दी. इसके बाद एक व्यक्ति ने बंदूक उठाई और कथित तौर पर फरहीन और हंजला की हत्या कर दी.

इस हत्याकांड को कथित तौर पर अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले. पूरी घटना मुनीर के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

आरोपियों में से एक मुनीर का चचेरा भाई बताया जा रहा है.

इस जानलेवा हमले के पीछे का कारण दो परिवारों के बीच जमीन का विवाद माना जा रहा हैं. फिलहाल पुलिस, पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!