मोदी सरकार में मंत्री की पत्नी को तृणमूल कांग्रेस के सांसद देंगे 50 लाख रूपए का हर्जाना, कोर्ट ने दिया आदेश

तृणमूल कांग्रेस के नेता साकेत गोखले (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को पूर्व राजनयिक लक्ष्मी पुरी द्वारा दायर मानहानि मामले में तृणमूल कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद साकेत गोखले को 50 लाख रुपये का हर्जाना देने का निर्देश दिया.

अदालत ने अतिरिक्त निर्देश भी जारी किए जिसमें सोशल मीडिया पर सार्वजनिक माफी मांगने के लिए भी कहा गया है.
अदालत ने साकेत गोखले को एक प्रमुख राष्ट्रीय समाचार पत्र में अपना माफीनामा प्रकाशित करने का भी आदेश दिया. साथ ही कहा कि आदेश का पालन आठ सप्ताह के भीतर होना चाहिए.

साकेत गोखले द्वारा 13 और 26 जून 2021 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कुछ पोस्ट किए गए थे जिसके बाद यह मामला अदालत तक पहुंचा.

दरअसल, इन पोस्ट्स में गोखले ने आरोप लगाया कि लक्ष्मी पुरी ने स्विट्जरलैंड में अपनी आय से अधिक संपत्ति खरीदी है.

बता दें कि कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह पुरी की पत्नी लक्ष्मी मुर्देश्वर पुरी की ओर से करंजा वाला एंड कंपनी द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट में इस मामले में हर्जाने की मांग करते हुए एक मुकदमा दायर किया गया था.

यह मानहानि का मुकदमा था, जिसमें जिक्र है कि साकेत गोखले ने लक्ष्मी पुरी के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट और पोस्ट सोशल मीडिया पर प्रकाशित किए थे.

इस मामले में लगातार अदालत के सामने अनुपस्थित रहने की वजह से साकेत गोखले के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे. इस पूरे मामले में अदालत की तरफ से सोमवार को फैसला सुनाया गया.

साकेत गोखले पर यह आरोप लगाया गया कि उनके सोशल मीडिया पर प्रकाशित बयानों की वजह से लक्ष्मी पुरी की छवि को नुकसान पहुंचा है. ऐसे में अदालत ने इस मामले में साकेत गोखले को माफी मांगने का निर्देश दिया है. इस माफीनामे को एक समाचार पत्र में प्रकाशित किया जाएगा. इसके अलावा साकेत गोखले के X हैंडल पर भी माफी लिखी जाएगी जिसे 6 महीने की अवधि तक बना के रखा जाएगा (यानि डिलीट नहीं करना होगा).

इसके साथ ही साकेत गोखले पर लक्ष्मी पुरी के खिलाफ अपमानजनक सामग्री प्रकाशित करने पर भी रोक लगा दी गई है. वहीं, लक्ष्मी पुरी की छवि को हुए नुकसान के लिए साकेत गोखले को 50 लाख रुपए का हर्जाना भरने का आदेश दिया गया है.

साल 2021 में दायर मुकदमे में लक्ष्मी पुरी ने साकेत गोखले पर उनके (लक्ष्मी पूरी) और उनके परिवार के खिलाफ “झूठे और गलत तथ्यों को रखने, अपमानजनक और निंदनीय बयान देने का आरोप” लगाया था. उन्होंने तर्क दिया था कि उनकी (लक्ष्मी पूरी) आय के बारे में साकेत गोखले के दावे निराधार थे.

IANS

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!